Vinesh pohgat appeal decision: क्या आज मिलेगा भारत की बेटी को Silver Medal, आज करेगा CAS अपना फ़ैसला।

पेरिस ओलम्पिक में विनेश फोगाट को silver medal मिलेगा या नहीं इसका फैसला आज हो जायेगा, इस फैसले की सुनवाई 9 अगस्त को कर ली गई थी और आज 13 अगस्त को इसका फैसला आने की उम्मीद हे।
फैसले से पहले ही विनेश फोगाट ने ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया हे।

Vinesh pohgat appeal decision

विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने का फैसला आज CAS( court of arbitration for sport)  सुनाएगा।
इस पूरे मामले की सुनवाई 9 अगस्त को कर ली गई थी, जिसके बाद आज 13 अगस्त को फैसला सुनाया जाएगा, वही विनेश फोगाट की और से भारत के सबसे बड़े जनरल  हरीश साल्वे ने पक्ष रखा था । और अपील की थी की विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।

क्यू हुई विनेश फोगा disqualified ?

वैसे तो सब जानते ही होंगे की विनेश के डिसक्वालिफाई होने की वजह क्या थी,  तो जिनको नही पता उनको बता दू की विनेश को डिसक्वालिफाई इसलिए किया गया था की उनका वजन 50kg से 100 ग्राम जायदा था।
गौरतलब है की विनेश ने 50kg वर्ग के मुकाबले के सेमीफाइनल में क्यूबा की पलवान को 5 — 0 से हरा दिया था,  इसके बाद जब फाइनल मैच से पहले वजन नापा गया तो 100 ग्राम जायदा होने की वजह से उनको
डिसक्वालिफाई कर दिया गया , जो की एक बहुत दुख भरी खबर थी विनेश फोगाट के लिए भी और तमाम भारतवासियों के लिए भी।

 

ऑस्ट्रेलिया के जज सुनाएंगे आज फैसला

विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई के लिए ऑस्ट्रेलिया के जज को नियुक्त किया गया हे, वही विनेश की ओर से चार वकील, चार्ल्स एमसन, जोएल मोनलुइस,हैबिन एस्टेले किम और एस्टेले इवानोवा ने पक्ष रखा। बाद में हरीश साल्‍वे (Harish Salve) ने भी विनेश की ओर से पैरवी की थी।

 

विनेश ने छोड़ा ओलंपिक विलेज और कुश्ती से भी लिया संन्यास

फैसला आने से पहले ही विनेश ने ओलिंपिक विलेज छोड़ दिया हे, साथ ही खबर मिल रही ही की 14 तारीख को विनेश इंडिया आ सकती हे।

विनेश फोगाट ने इसी के साथ अपनी रेसलिंग से भी संन्यास ले लिया हे । उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा, ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।’

https://twitter.com/Phogat_Vinesh/status/1821332432701779982?t=y7HOr6K3iqeVEepA44Zm6g&s=19
विनेश फोगाट ट्विटर पोस्ट

 

नीरज चोपड़ा ने की लोगो से अहम अपील

नीरज चोपड़ा ने कहा की विनेश फोगाट को मेडल मिलगा
तो बहुत अच्छा रहेगा क्युकी मेडल नही हो तो लोग भूल जाते ह की खिलाड़ी ने कितनी मेहनत की ओर उसके साथ क्या कुछ हूवा।


नीरज चोपड़ा को इस बार पेरिस ओलम्पिक में सिल्वर मेडल मिला हे ।

नीरज चोपड़ा with silver medal

भारत ने जीते पेरिस ओलम्पिक में 6 मेडल

भारत ने पेरिस ओलम्पिक में 1 सिल्वर और 5  कांस्य पदक जीतने के साथ ही सफर का अंत किया। इस बार भारत को सिल्वर मेडल नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक प्रतियोगिता में दिलवाया। अब अगर आज के फैसले में विनेश को सिल्वर मिलता है तो भारत के पास 7 मेडल हो जाएंगे जिनमें से 2 सिल्वर होंगे।

अगर पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट कर के जरूर बताएं विनेश फोगाट को मेडल मिले इसकी प्रार्थना भी जरूर कीजिए

और जानिए क्यू रहेगा 21 अगस्त को भारत बंद

3 thoughts on “Vinesh pohgat appeal decision: क्या आज मिलेगा भारत की बेटी को Silver Medal, आज करेगा CAS अपना फ़ैसला।”

Leave a Reply