samsung A55

Samsung a55 5g : इन यूजर को नहीं मिलेगा सैमसंग का नया smartphone देखिए कोन हे वो यूजर


Samsung A55   ने हाल ही में Galaxy A55 5g smartphone के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया । जो 11 मार्च को दोपहर 2.30 बजे देश में लॉन्च होगा. कंपनी ने ये भी खुलासा किया है की आने वाले स्मार्टफोन में आइलैंड डिजाइन होगा, जो की galaxy A25 5g smartphone के साथ शुरू हूवा था।



इन यूजर को नही मिलेगा सैमसंग का नया फोन


इसी के साथ एक और अपडेट भी देखने को मिल रहा हे की सैमसंग कंपनी अपना  नया मॉडल a55 अमेरिका के लिए नही ला रही है। पर सैमसंग का दूसरा मॉडल Samsung Galaxy A35 अमेरिका में भी लॉन्च होगा।

Samsung galaxy A55  संभावित स्पेसिफिकेशन

Samsung a55



सैमसंग गैलेक्सी A55 फोन की डिजाइन Boxy design में आने वाला है।
और ज्यादा कुछ चेंज ने कर के ओल्ड सीरीज फोन के जैसा ही लुक देखने को मिलता हे, और ये तीन कैमरा के साथ आएगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा और बाकी 12MP, 5MP के देखने को मिलेंगे, इसी के साथ selfi camera 32MP का देखने को मिलेगा।
डिस्प्ले की बात करे तो इस फोन में full HD amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की 120Hz refersh रेट के साथ आयेगी,और गोरिला ग्लास विक्टस के साथ आएगी।
बैटरी 5000mah और 25watt के चार्जर के साथ आएगा।

Performance की बात


परफॉर्मेंस की बात करे तो इसके अंदर हमे exynos 1480 देखने को मिलता हे जो की काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है।
और इसमें AnTuTu का score 713,993 जो की काफी अच्छा स्कोर माना जाता है।

Gaming Phone कैसा रहेगा गेम खेलने के लिए?

Samsung galaxy A55 की कोई हेवी गेमिंग फोन नहीं कहा जा सकता ,  पर अगर आप हल्के फुल्के गेम खेलने के लिए इसका इस्तेमाल  करते हे तो उसमे कोई दिक्कत नही दिखागी।


Samsung A55 Price

इसके बारे में अभी सारी जानकारी तो सामने नहीं आई पर माना जा रहा हे की ये फोन 35,000 हजार से 40,000 हजार रूपए की रेंज में देखने को मिल सकता है।

Samsung A55 launch date


सैमसंग a55 बहुत जल्दी भारत में लॉन्च होगा जिसका सबको बेसब्री से इंतजार हे, और सैमसंग a55 क्या सैमसंग की सारी A series फोन का इंतजार लाखो लोग करते हे क्युकी सैमसंग की ये सीरीज टॉप मोस्ट मोबाइल जो हे।

Samsung A55 मे खास फायदे

  •  इसमें आपको 1000+ nits की brightness के साथ आएगा माना जा रहा हे, जो की daylight में भी बहुत यूजफुल रहेगा।
  • 5000mah की एक शानदार बैटरी भी देखने को मिलेगी।
  • Full HD amoled display भी देखने को मिलेगा।

Samsung A55 के कुछ cons

  • एक तो इसके अंदर 25watt का चार्जर दिया जाता है, जो की आजकल के टाइम में लॉन्च होने वाले फोन की कंपैरिजन में बहुत कम हे क्युकी आजकल तो 100watt,200watt तक का चार्जर आने लगे है।
  • एक फोन की thickness भी एक cons में एड कर सकते हे क्युकी इसका डिजाइन एक बॉक्स के जैसा हे जबकि आजकल स्लिम फोन का जमाना हे।


    ऐसी ही और जानकारियों के लिए जुड़िए रहिए हमारे साथ ।
Samsung India Twitter post

और पढ़े https://infotainguys.com/apple-macbook-air-m3/

 

6 thoughts on “Samsung a55 5g : इन यूजर को नहीं मिलेगा सैमसंग का नया smartphone देखिए कोन हे वो यूजर”

Leave a Reply