Rajat Dalal

Rajat Dalal: बाइक को मारी टक्कर नाबालिग लड़के को भयानक पीटा terribly 2 Video Viral

Rajat Dalal:

रजत दलाल जो आजकल आए दिन सोशल मीडिया पे किसी ना किसी चीज को लेकर विवादो में रहते हे , आज उनके 2 विडियो सोशल मीडिया पे तेजी से वायरल हो रहें हे, जिनमें एक वीडियो मे वो बाइक सवार को टकर मारकर बिना परवाह किए गुजर रहे हे, और उसके बाद एक और नया वीडियो सामने आया हे जिसमे वो एक नाबालिग को बुरी तरीके से पीट रहे हे।

Influncer rajat Dalal क्या सच में?

रजत दलाल अपनी फिटनेस के विडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हे। लेकिन अब उनके 2 वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहे हे, जिनके बाद लोगो ने रजत दलाल की गिरफ्तारी की मांग की हे।

बाइक सवार को मारी टक्कर

उनका एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल होरहा हे, जिसमे वो सड़क पर एक बाइकर को टकर मार देते है, जिसके बाद वो बिना रुके आगे निकल जाते हे, और साथ ही ये वीडियो में वो ये भी कहेते हुवे सुनाई दे रहे हे की ये तो रोज का काम हे।

वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोगो मे बहुत ज्यादा आक्रोश देखा गया हे और लोग rajat Dalal की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हे।

पर rajat Dalal (रजत दलाल) की मुुश्किल यही पे खत्म नही होती लग रही शाम को उनका एक और वीडियो भी वायरल होने लगा हे।

नाबालिग को पीटते नज़र आते रजत दलाल

यूट्यूबर रजत दलाल का एक और वीडियो सामने आया जिसमे वजह एक नाबालिक लड़के को बुरी तरह पीटते नजर आ रहा हे ,

x post by ghar ka kalesh

वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पे हंगामा शुरू हो चुका हे।

पहले भी हे बहुत आरोप

ऐसा नही हे की रजत दलाल पर ये पहला आरोप हो , सोशल मीडिया पर उनके पहले भी ऐसे वीडियो देखे जा चुके हे। उनके बारे में ये भी कहा जाता हे की उन्होंने 18 साल के एक लड़के को किडनैप कर लिया था, जिसके बाद रजत दलाल पर पिटाई के आरोप लगे थे और उनको जेल भी जाना पड़ा था।

पुलिस Rajat Dalal को गिरफ्तार क्यू नही कर रही हे?

कमेंट सेक्शन में यूजर्स महिला की इस पोस्ट पर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा- कृपया इस आदमी को पकड़े.. वह कितनी आसानी से कहता है ‘हमारा रोज का काम है’.. पकड़ के टोचन दो इसको। दूसरे यूजर ने लिखा कि इस आदमी पर जल्द से जल्द मामला दर्ज किया जाना चाहिए। वह समाज के लिए खतरा है। एक अन्य यूजर ने पूछा कि विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग के लिए मानव जीवन महज एक संख्या है।

लोग कर रहे हे पुलिस से जस्टिस की मांग

जैसे ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ लोगो के रिएक्शन आने लगे और Rajat Dalal की गिरफ्तारी करने और मामले की जांच की बाते चलने लगी।

Swati maliwal ने भी करी एक्शन की मांग
स्वाति मालीवाल ने हरियाणा के डीजीपी को लेटर लिखते हुवे जल्दी से जल्दी कारवाई का अनुरोध किया

Rajat DalalRajat Dalal

साथ ही बड़े बड़े यूट्यूवर ओर सोशल मीडिया हैंडल से भी गिरफ्तारी की ओर मामले की जांच के लिए पोस्ट की जा रही हे।

रोज का यही काम हे मेरा !

दीपिका भारद्वाज नाम की एक्स यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए यह दावा किया है कि क्लिप में एसयूवी गाड़ी चला रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि Rajat Dalal है और उसने अपनी गाड़ी को 143 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाते हुए एक बाइकर को भी टक्कर मारी दी है। वीडियो में गाड़ी ड्राइव कर रहे शख्स को बाइकर को टक्कर मारने के बाद ‘गिर गया कोई बात नहीं, ये तो हमारा रोज का काम है’ बोलते हुए भी सुना जा सकता है।

महिला की इस पोस्ट को अब तक 4 लाख से अधिक व्यूज और 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Shocking !! Elvish yadav vs maxtern fight : Rajat Dalal की entry

मेरे खिलाफ साजिश है…

Rajat Dalal:

बाइक की टकर के वायरल वीडियो के बाद रजत दलाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पे पोस्ट करते हुवे लिखा की उन्हे नही पता की उनका ये वीडियो कब का हे।

@gharkekalesh ने X पर रजत दलाल का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो वायरल हो रहे वीडियो को अपने खिलाफ कॉन्सपिरेसी (षड़यंत्र) बता रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि यह वीडियो कितना पुराना है और गाली-गलौज और लड़ाई झगड़े को वह बहुत पीछे छोड़ चुके है। रजत ने कहां इस वीडियो को वायरल करने के पीछे क्या मकसद है मुझे नहीं पता। फिर भी अगर मैं कसूरवार निकलता हूं तो तुम्हारी जूती मेरा सर।

सख्त कारवाई क्यू हे जरूरी ?

आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने और फैमस होने के लिए बहुत सारी उटपटांग हरकते करने लगे हे , और जो फेमस हो चुके हे वो आम आदमी को कुछ समझना भी नही चाहते।
आजकल आए दिन सड़क दुर्घटना होती है जिनका कारण होता है सोशल मीडिया जिसके ऊपर फैमस होने के लिए लोगो की overspeed ड्राइविंग , सड़को के बीच अपनी गाडियां छोड़ कर रील बनाना ।
सोशल मीडिया के चक्कर में लोग कानून तोड़ने लगे हे, तो इनका इलाज़ होना भी जरूरी हे जिस से लोगो को लगे कि गलती करना गलत हे।

सरकार भी दे ध्यान

आजकल सोशल मीडिया पर जो ये बदमाश बनाकर बैठे हे वो तो गलत हे ही, पर जो लोग इनको अपना आइडियल मान कर इनके जैसा बनना चाह रहे हे , अगर सरकार और कानून इनका अच्छे से इलाज नही करती हे तो ये संख्या बढती ही जाएगी आज 1 कल 10 तो समय रहते चीज़ों पर अंकुश लगाना बहुत जायदा जरूरी हे।

रजत दलाल के अभी तक के वायरल विडियोज

एक बच्चे को पेशाब करना और धमकाना — https://youtu.be/FrhFr4alS14?si=gdU-_X83x6jVdMvW

टोल प्लाजा तोड़ना — https://youtube.com/shorts/SW0IYOa_t1E?si=90ZKahDSPEUNlNSH

McDonald’s में पंगे — https://youtu.be/VzaSvS1X3Uk?feature=shared

 

Note –

blog में दी गई सारी जानकारी सोशल मीडिया में चल रही चीजों के आधार पर हे इसमें क्या सच है और क्या झूट इसकी जिमेदारी
Infotainguys.Com नही लेता हे।

2 thoughts on “Rajat Dalal: बाइक को मारी टक्कर नाबालिग लड़के को भयानक पीटा terribly 2 Video Viral”

Leave a Reply