मैं छोड़ रहा हूं राजनीति…कहकर इस बड़े नेता ने छोड़ दी राजनीति!!

मैं छोड़ रहा हूं राजनीति…कहकर इस बड़े नेता ने छोड़ दी राजनीति जी हाँ

बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री dr. हर्षवर्धन ने राजनीति को अलविदा कह दिया।

कल आई बीजेपी की लिस्ट में चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल का नाम आने के बाद उनका यह फैसला आया है।लिस्ट देखने के लिए इस पर क्लिक करें।

गौरतलब है कि जुलाई 2021 को उन्हें स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा दिया था और मनसुख मांडविया को बनाया गया था।

हर्षवर्धन का राजनैतिक करियर

source – internet
  • हर्षवर्धन का राजनैतिक करियर तीन दशक से ज्यादा रहा।सबसे पहले वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े।
  • वहां स्वयंसेवक रहने के बाद राजनीति में आए और भाजपा सरकार से दिल्ली और केंद्र दोनों जगह मंत्री बने
  • लम्बे समय तक अध्यक्ष भी रहे।

उन्होंने फिर से अपने मूल काम डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करने का निश्चय किया है।

सूत्रों की माने तो उन्हें कोरोना काल में प्रबंधन में कमी के बाबत हटाया हालांकि इसकी कोई पुख्ता जानकारी हमारे पास नहीं है।

दिल्ली की चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाने के बाद सब लोग इसी के इंतजार में थे कि हर्षवर्धन जी क्या प्रतिक्रिया देंगे?

उन्होंने X (ट्विटर) पर अपने विदाई स्टेटमेंट में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है।अब वो वापस अपना डॉक्टर का पेशा निभाएंगे।

 

 

इससे यह भी साबित होता है कि मोदी सरकार में काम काज कितना मायने रखता है।

5 thoughts on “मैं छोड़ रहा हूं राजनीति…कहकर इस बड़े नेता ने छोड़ दी राजनीति!!”

Leave a Reply