IND vs ENG: धर्मशाला में Ravichandran Ashwin का 100वा टेस्ट मैच जानिए कैसे सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया मान

Ravichandran Ashwin : 

रविचंद्रन अश्विनी टेस्ट कैरियर का आज 100 वा मैच खेल रहे हे। सचिन तेंदुलकर ने  सोशल मीडिया पोस्ट  के जरिए दिया मान।

Source – internet

India vs England, 5th test :

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्र अश्विन आज अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेल रहे है।  इसी दौरान मैच के पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने स्पेशल कैप सौंपी , इस समय अश्विन का पूरा परिवार भी वहा मौजूद था।

England टीम के खिलाड़ी बेयरस्टो का भी आज 100 वा टेस्ट मैच है।
सचिन तेंदुलकर ने दोनो खिलाड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सांझा की हे।

सचिन ने एक्स प्लेटफार्म पर अश्विन और बेयरस्टो की एक फोटो सांझा की हे । उन्होंने लिखा हे की ” धर्मशाला में ये एक ऐतिहासिक दिन है, अश्विन और बेयरस्टो 100वा टेस्ट मैच खेल रहे हे. उनके लिए एक एक अविश्वसनीय उपलब्धि जो टेस्ट के प्रति उनके जुनून और जोश को बया करती हे. में दोनो को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हु ”’

 

https://twitter.com/sachin_rt/status/1765584645767524797?t=DrhKmnN9UVtuA4CbqZrJ7Q&s=19
Twitter post

जानते हे अश्विन के टेस्ट करियर की कुछ चीज़ें :

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 187 पारियां खेली हे जिनमे इन्होने 507 विकेट लिए है। जिनमे से इन्होने 35 बार पांच बार या उस से जायदा विकेट लेने का  भी कमाल कर दिखाया है।  उन्होंने एक पारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट लिए ।
इसी के साथ अश्विन ने बलेबाजी में 140 टेस्ट पारियों में 3309 रन बना चुके है जिसके दौरान उन्होंने 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हे। अश्विन का सबसे बेस्ट स्कोर 124 रन रहा हे । इसी के साथ अश्विन का टेस्ट करियर अभी तक शानदार रहा हे।

11 thoughts on “IND vs ENG: धर्मशाला में Ravichandran Ashwin का 100वा टेस्ट मैच जानिए कैसे सचिन तेंदुलकर ने बढ़ाया मान”

Leave a Reply