2024 loksabha election: बीजेपी को 400 पार करवाएंगे ये 5 बड़े मुद्दे

बीजेपी को 400 पार करवाएंगे ये 5 बड़े मुद्दे

साल बाद लोकसभा का चुनाव फिर से आ गया है।देश का सबसे बड़ा चुनाव अप्रैल मई में होने वाला है।आपको बता दें प्रधानमंत्री पद के लिए सांसदी का चुनाव हर संसदीय क्षेत्र में होता है।वहीं भारत में कुल 545 लोकसभा की सीटें है।पहले 545 थी,जिनमें दो एंग्लो इंडियन लोगों के लिए आरक्षित थी,जिसे संशोधन द्वारा हटा दिया गया है।

पिछली बार 17वीं लोकसभा के लिए 2019 में चुनाव हुए थे।तब एनडीए गठबंधन ने बाजी मारी थी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार आई थी।कांग्रेस और बाकी पार्टियों का एक तरह से सूपड़ा साफ हो गया था।अकेली बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें जीत ली थी।नरेंद्र मोदी को भरपूर जनसमर्थन मिला था।

अब पूरे 5 साल बाद फिर से चुनावी मोड़ में आ गए है और सरकार एवं विपक्ष दोनों जनता से वोट्स लेने उतर गए है।2019 से 2024 की स्थिति काफी बदली हुई है।तब 2014 में इतने बड़े मुद्दे नहीं थे सिवाय पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक को छोड़कर।

इन पांच सालों में बीजेपी ने अपने कोर वोटर्स को खुश करने के लिए उन तमाम मुद्दों पर कानून बनाए है,योजनाएं बनाई है।जिनके दम पर ही वह 400+ सीटें जीतने का दावा कर रही है।अब आज इस आर्टिकल में हम कुछ मुद्दों को लेकर बात करेंगे जिनके दम पर बीजेपी का यह दावा सच्चाई में बदल सकता है।

1. राम मंदिर और हिंदू पुनर्जागरण

बीजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा राम मंदिर अब बनकर तैयार हो चुका है।22 जनवरी 2024 का उद्घाटन करने के बाद वह आम जन के लिए खुल चुका है। बीजेपी यह जरूर भुनाएगी कि हमारे कार्यकाल में रामजी टेंट से मंदिर में आ गए है।और कांग्रेस का वहां न जाना और भी उनके लिए सेटबैक का काम करेगी।

Source – internet

हिंदुओं के जनमानस में बीजेपी के प्रति सकारात्मक छवि बनी हुई है जिसका फायदा चुनावों में बीजेपी को जरूर होगा। पूरा उत्तर भारत राममय हो चुका है,इसका उदाहरण 22 जनवरी को हम देख चुके है जब पूरे देश में उत्सव मनाया गया।

2. कश्मीर और धारा 370

 

5 अगस्त 2019 को सरकार बनने के कुछ ही माह बाद कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया।जिस पर सारे विरोधी दल कह रहे थे कि यह मोदी के बस की बात नहीं है और तरह तरह की अफवाहें कि कश्मीर में दंगे हो जाएंगे,कश्मीर भारत से कट जाएगा पर ऐसा कुछ नहीं हुआ।कश्मीर में पत्थरबाजी और आतंकी गतिविधियों पर रोक लग गई। हां,उनके नागरिकों को कर्फ्यू से काफी परेशानी हुई।कश्मीर अब भारत का अभिन्न अंग बन गया।कश्मीर से लद्दाख, जम्मू और कश्मीर तीन हिस्से कर दिए। अभी हुए G 20 सम्मेलन में एक बैठक कश्मीर में आयोजित करना हो या और तरह तरह की विकास परियोजनाओ द्वारा कश्मीर को मुख्यधारा में शामिल करना हो। बीजेपी को इससे पूरा लाभ होगा

3. भारत की अंतराष्ट्रीय छवि

आज दुनिया के कई बड़े देश भारत को लीडर के रूप में देख रहे है। कई देशों के प्रमुख नेता मोदी को वर्ल्ड लीडर मानते है। G 20 की अध्यक्षता हो या रूस – यूक्रेन और इजरायल – फिलिस्तान युद्ध दोनों में भारत के स्टैंड से भारत की छवि मजबूत हुई है।भाजपा इस चीज को अपनी उपलब्धि के रूप में प्रचारित करेगी।मोदी आज के भारत की आवश्यकता है -इस चीज को कार्यकर्ता घर घर लेकर जा रहे है।

4. भ्रष्टाचार

कई नेताओं पर ईडी के छापे पड़ रहे है और कांग्रेस के एक नेता के घर से तो 500 करोड़ से ज्यादा रकम पकड़ी गई है।वहीं सरकार के खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार की खबर आई नहीं है।यह बेदाग छवि मोदी के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि कांग्रेस की पिछली सरकार के खिलाफ इतने घोटाले सामने आए थे। बीजेपी खुद को ईमानदार बेदाग सरकार बताकर प्रचारित करना शुरू कर चुकी है।वहीं कांग्रेस की हर सरकार से घोटाले की खबर सामने आई है।

5. भारतीय अस्मिता

नरेंद्र मोदी लगातार एक भारतीय अस्मिता,भारतीय संस्कृति की बात करते रहते है।वो बता रहे है कि भारत उनकी पहली प्राथमिकता है वहीं विपक्षी दल नरेंद्र मोदी के नाम पर भारत का विरोध करते दिखाई देते है।नरेंद्र मोदी भारतीय संस्कृति का जिक्र हर समय करते है,भारत के लोगों की भावना से सीधा जुड़ाव रखते है,वहीं विपक्ष दल इसे इग्नोर कर रहे है।राहुल गांधी द्वारा विदेश में भारत के खिलाफ बयानबाजी हो या indi गठबंधन में उत्तर बनाम दक्षिण का बंटवारा हो। बीजेपी अब इन गलतियों को बार बार लोगों को गिना रही है,जिसका फायदा बीजेपी की तरफ जाता दिख रहा है।

Source – internet

तो यह 5 बड़े  मुद्दे है जो बीजेपी को 400 के पार ले जा सकते है।

पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे और भी शेयर करें।

 

15 thoughts on “2024 loksabha election: बीजेपी को 400 पार करवाएंगे ये 5 बड़े मुद्दे”

Leave a Reply