Election Date Out

Election Date Out : लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान

Election Date Out : लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है।

आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके election date का ऐलान कर दिया है।मुख्य चुनाव आयुक्त Rajeev Kumar ने Press Conference की।

आपको बता दें कि 18 वें लोकसभा के लिए इस वर्ष चुनाव होने वाले है।

Rajeev Kumar ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा।

यह भी कहा कि चुनावों को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम हो चुके है।

7 चरणों में होगा चुनाव

election commision photo

यह आम चुनाव 7 चरणों में होगा।पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू होगा और नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी।

पहला चरण

पहले चरण की तारीख 19 अप्रैल है।

पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा।

दूसरा चरण

दूसरे चरण की तारीख 26 अप्रैल है।

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटें है।

तीसरा चरण

तीसरे चरण की तारीख 7 मई है।

तीसरे चरण में कुल 12 राज्यों की 94 सीटें है।

चौथा चरण

चौथे चरण की तारीख 13 मई है।

चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटें है।

पांचवा चरण

पांचवे चरण की तारीख 20 मई है।

पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटें है।

छठवां चरण

छठवें चरण की तारीख 25 मई है।

छठवें चरण में 7 राज्यों की 57 लोकसभा सीटें है।

सातवां चरण

सातवें चरण की तारीख 1 जून है।

सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 लोकसभा सीटें है।

किस राज्य में कब होगा ?

भारत की राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर चुनाव एक चरण में 25 मई को होने वाले है।

वहीं उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होने वाले है।

19 अप्रैल,26 अप्रैल,7 मई,13 मई,20 मई,25 मई और 1 जून को क्रमशः चुनाव होने वाले है।

यहां योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के कार्यक्षेत्र में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा होने वाला है।

बिहार की सभी 40 सीटों पर सातों चरणों में चुनाव होगा।यहां नीतीश कुमार के फिर से बीजेपी के साथ आने से मुकाबला और अधिक रोचक होने वाला है।

मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरणों में चुनाव होगा। जिनकी तारीख 19 अप्रैल,26 अप्रैल,7 मई,20 मई को होगा। यहां अभी हुए चुनावों में बीजेपी की शानदार जीत हुई थी।

महाराष्ट्र में 48 सीटों के लिए 5 चरणों में होगा। यह भी 19 अप्रैल,26 अप्रैल,7 मई,13 मई,20 मई को होगा। यहां शिवसेना, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होगा।पिछली बार शिवसेना के टुकड़े होकर बीजेपी से बागी एमएलए मिल गए थे और उद्धव ठाकरे काफी अकेले पड़ गए थे।

हिन्दी बेल्ट के जरूरी राज्य राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा,जो कि 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होगा।यहां पर 25 सीटों के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होगा।

दक्षिण के सबसे महत्वपूर्ण राज्य तमिलनाडु में 19 अप्रैल को 39 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा।वहां एआईडीएमके और डीएमके के बीच मुकाबला होगा।

वहीं नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में गुजरात राज्य में 7 मई को एक ही चरण में चुनाव होने वाला है। यहां 26 सीटें है और पिछली बात बीजेपी ने यहां सभी सीटें जीती है।

छत्तीसगढ़ राज्य में तीन चरणों में होगा – 19 अप्रैल,26 अप्रैल और 7 मई को होगा। यहां पिछली बार कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने फिर से सत्ता पा ली थी।

ममता बनर्जी के पश्चिमी बंगाल के सभी 7 चरणों में 42 सीटों पर मुकाबला होगा। यहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने के लिए चुनाव आयोग के लिए मशक्कत का काम होगा।

तेलंगाना में सिर्फ एक चरण 13 मई को ही चुनाव संपन्न हो जायेगा। यहां गठबंधन के कारण चुनाव रोचक होने वाला है।

विधान सभा चुनाव 2024

इसके साथ – साथ चार राज्यों ओडिशा ,आंध्रप्रदेश, सिक्किम,अरुणाचल प्रदेश में भी इन चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने वाला है।

अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम – 19 अप्रैल

इसमें बीजेपी की सरकार है। 2014 के बाद बीजेपी ने उत्तर पूर्व को काफी सीरियस लिया था और अब ज्यादातर राज्यों में तो बीजेपी की सरकार है।

आंध्र प्रदेश – 13 मई

आंध्र प्रदेश में चुनाव 13 मई को होने वाले है यहां अभी जगन मोहन रेड्डी की सरकार है।देखना है कि चंद्र बाबू नायडू और बीजेपी का गठबंधन यहां क्या कमाल दिखाया है।

ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को होने वाले है।

ओडिशा राज्य में अभी काफी वर्षों से नवीन पटनायक का ही राज है।अब देखना यह है कि आगे भी ओडिशा की जनता नवीन पटनायक को ही चुनते है या फिर कोई और विकल्प चुनते है।

इसी लोकसभा चुनाव के लिए कॉन्फ्रेंस में मुख्य

भाजपा ने जारी कर दी 195 उम्मीदवारों की सूची! ये बड़े नाम है शामिल

चुनाव आयुक्त Rajeev kumar ने यह भी कहा है कि यह हमारे देश के लिए लोकतंत्र का उत्सव है।और पूरे देश के नागरिकों से समय पर मतदान करने का अनुरोध किया।

 

1 thought on “Election Date Out : लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान”

Leave a Reply