dune 2

Dune 2 review : YES, सबसे फाडू मूवी है भाई

आज DUNE 2 रिलीज हुई।आप रेटिंग देखोगे तो अब तक की सबसे शानदार रेटिंग इस मूवी को मिली है।

इतनी हाइप देखकर हमने सोचा कि क्या यह इसके दूसरे पार्ट में भी उतना ही दम होगा,जितना पहले में था।

पर जब मूवी देखी तो यह उससे कई गुना बेहतर थी।

शायद यह कहना जल्दबाजी होगी पर मेरे को लगता है कि यह 2024 के ऑस्कर की रेस में प्रबल दावेदार है।

यह 2024 की सबसे शानदार सिनेमैटिक मूवी है।

यह कुछ साल पहले आई DUNE मूवी का थोड़ा आगे विस्तार देती हुई फिल्म है।आम तौर पर सीक्वल मात खा जाते है पर यह मूवी इसका अपवाद है।

डायरेक्टर ने अपना विजन किस तरह दिखाया है यह बस एक सीन से समझ सकते हो – रेगिस्तान के बीच में बैठकर दो कैरेक्टर बात कर रहे है।

अब आप उस बातचीत से बोर ना हो जाओ इसलिए वो अलग अलग सिनेमैटिक शॉट लेते है।अलग अलग कैमरा एंगल से शॉट लेते है।वो सीन इतना शानदार है कि आप उसका वॉलपेपर भी रख सकते है।

कहानी एक अलग ही स्पेस की है और आपको जोड़े रखने के लिए बार बार कट नहीं लगाती बल्कि आपको उन सुंदर दृश्य का आनंद लेने का पूरा मौका देती है।

डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूवे जो कि पहले अराइवल और DUNE जैसी फिल्में बना चुके है।यहां उन्होंने अपनी कला के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं रखी।

Ice on the cake

• इस मूवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी सिनेमैटिक थीम है।आप कई ऐसे मौके आते है जिन दृश्यों को आप दीवार पर चिपका सकते है।

• सिर्फ सिनेमैटिक दृश्यों हो और कहानी में दम ना हो तो वह चांदी की चैन पर सोने का लेप जैसी बात होती है पर यहां कहानी आपको उतना ही जोड़े रखती है।

• तीसरी और सबसे बड़ी विशेषता इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है जो अपनी तरह का सबसे बेस्ट म्यूजिक है। हर सीन के हिसाब से यह एकदम परफेक्ट बैठता है।

• चौथी विशेषता इसके एक्टर्स की परफॉर्मेंस है।आपको साइड कैरेक्टर भी पसंद आने लगेंगे।

• इसका लड़ाई वाला दृश्य आपको रोमांचित कर देगा।आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, कई कई बार ऐसे दृश्य भी आए है।

कमी –

इतनी परफेक्ट होने के बाद भी एक कमी यह लगती है कि कई सीन्स को ज्यादा खींचा गया और कुछ जो लम्बे हो सकते है,उन्हें जल्दी निपटा दिया।पर ऑफकोर्स वो डायरेक्टर की चॉइस थी।

Final review –

यह मूवी थिएटर अनुभव के लिए है। कोई बढ़िया सा थिएटर ढूंढकर इसे जरूर देखने जाएं।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply