bharat bandh 21 augest

Bharat Bandh : “ 21 अगस्त भारत बंद ” क्यों X पर चल रहा ट्रेंड जानिय क्या है ये पूरा मामला

Bharat Bandh

21 अगस्त को भारत बंद की चर्चा पूरे देश में हो रही हे। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के उपर जो फैसले दिए हे उनके विरोध में भारत बंद का आवान किया जा रहा हे, अभी ये तो नही कहा जा सकता की इसका असर किन किन राज्यो में पड़ेगा और कोन कौनसे संगठन और पार्टियां इसका आवान करेगी।

bharat bandh

Bharat bandh: 21 अगस्त 2024

क्या 21 अगस्त 2024 को भारत बंद करा जायेगा? सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अभी ये एक ट्रेंडिंग टॉपिक बन रखा हे , प्लेटफार्म X पर ‘#21_अगसत_भारत_बंद’ ट्रेंड कर रहा है।
इन सब चीजों का आधिकारिक रूप से कोई ऐलान नही किया गया हे। लेकिन रिपोर्ट के मुताबित बहुजन समाजवादी संगठन ने भारत बंद का ऐलान किया हे । और इसके पीछे का कारण हे सुप्रीम कोर्ट ने जो आरक्षण को लेकर फैसला किया है।

Quota within Quota : क्या हे ये quota within Quota ?

SupremeCourt

तो चलिए जानते है इसके बारे में थोड़ा डिटेल से , हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने अपने दिए फैसले में राज्यो को अनुसूचित जाति और जनजाति के भीतर
सब- कैटगरी बनाने की अनुमति दी हे।
सुप्रीम कोर्ट ने 2004 में जजों ने sab- कैटगरी और सब कोटा बनाने की अनुमति देने से मना किया था।
अब गुरुवार को SC कोर्ट ने मिलकर ये फैसला किया कि अनुसूचित जाति और जनजाति की जरूरत के हिसाब से सब-कैटगरी बनाई जानी चाइए।

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की कुछ बड़ी बाते

1. आरक्षण में उन लोगो को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनको सच में इसकी आवश्कता हे।
2. सब- कैटगरी का आधार राज्य सरकार को चुनने का मौका दिया।
3. सब- कैटगरी बनाते समय क्रिमिलियर का रखना ह ध्यान।

उधारण देकर जजों ने समझाया जरूरत

जज ने कहा की ये व्यवस्था एक ट्रेन की बोगी जैसा हे, जो व्यक्ति बोगी में घुसने में सफल होता ह, तो बाकियों को अंदर आने से रोकने लगता हे।

सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के विरोध में होगा भारत बंद?

https://x.com/LogicJourney/status/1820099394940633286?t=5VIvfQQCIFXTfXFTbtcUlw&s=19

अब सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के विरोध में भारत बंद की बात कही जा रही है। कथित तौर पर भी भीम सेना द्वारा बंद का आह्वान किया गया है। दावा किया गया है कि विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन बंद का समर्थन कर सकते हैं।

Bharat bandh 2024:

पहले किसानों ने किया था भारत बंद का ऐलान
पिछले बार 16 फरवरी 2024 को किसान संगठन ने भारत बंद किया था। पर उसका असर पूरे भारत में नही हुवा था क्युकी उसमे हरियाणा और पंजाब के किसानों की भागीदारी जायदा थी जिसकी वजह से इन दो राज्यो में जनजीवन काफी प्रभावित हुबा था।

bharat bandh

भारत बंद में क्या चालू रहेगा और क्या रहेगा बंद

भारत बंद में आपातकालीन की जितनी भी सेवाएं होती है वो चालू रहती हे। एम्बुलेंस और मेडिकल सुविधाएं चालू रहती हे।

सार्वजनिक परिवहन बंद रहता है, और निजी कार्यकाल्य भी बंद रहेंगे ।

ISIS/IS को खतरा राष्ट्रपति पुतिन से लिया हे पंगा देखिए पूरी खबर

3 thoughts on “Bharat Bandh : “ 21 अगस्त भारत बंद ” क्यों X पर चल रहा ट्रेंड जानिय क्या है ये पूरा मामला”

  1. Kya choti choti baato k liye bharat bharat band lgte ho… jisko jarurat ose milna chahiye. Sehi to keha court ne..

Leave a Reply