Best Suspense Bollywood movies

Best Suspense Bollywood movies : ये है Bollywood की Top 5 Suspense movies

Best Suspense Bollywood movies की खोज में आए हो तो यह पोस्ट आपके लिए है।

आज की पोस्ट में हम Bollywood की Top 5 Suspense movies के बारे में बताने के साथ साथ इसकी शॉर्ट में कहानी ,इसके एक्टर और एक्ट्रेस के नाम और यह movies आपको कहां मिलेगी,जैसी पूरी जानकारी भी आपको इस पोस्ट में मिलेगी।

Suspence movie No. 1 – कहानी (kahaani 2012 )

kahaani 2012
kahaani 2012

2013 में सुजीत सरकार के निर्देशन में विद्या बालन की एक सुपरहिट मूवी आई जो कि अब तक की सबसे टॉप suspence movie मानी जाती है।

इस movie में विद्या बालन शुरुआत में अपने पति को खोजती हुई आती है।एक पुलिसवाला उसकी मदद करने लगता है।बाद में यह कहानी देश की राजनीति,माफिया और करप्शन से जुड़ जाती है।

और फिर अंत में विद्या बालन का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है,जो कि इस कहानी का क्लाइमैक्स है।

आप इस पूरी फिल्म से शुरुआत के बाद बंध जाओगे।

यह फिल्म कोलकाता और बंगाल के आसपास केंद्रित है और इसमें बंगाली संस्कृति,उसकी गलियों को अपितु पूरे शहर को बहुत ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है।

Movie के अंत का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा।यह आपको यूट्यूब पर फ्री में मिल जाएगी।

Note: इस फिल्म के बाद विद्या बालन सिर्फ महिला केंद्रित फिल्मों में काफी प्रसिद्ध हो गई थी।

Suspence movie No. 2 – अंधाधुन Andhadhun 2018

Andhadhun 2018
Andhadhun 2018

2018 में आई श्रीराम राघवन के निर्देशन में आयुष्मान खुराना ( aayushmaan khurana ) के द्वारा अभिनीत मूवी जिसका नाम Andhadhun है।

यह फिल्म विदेश की किसी शॉर्ट फिल्म को Adapt करके बनाई गई है।

यह निर्विवादित रूप से Bollywood की अब तक की सबसे बेस्ट Suspence फिल्म है।

इसमें आयुष्मान खुराना अंधे होने का नाटक करते है ताकि उन्हें किराया कम देना पड़े।

वहां राधिका आप्टे से उनकी मुलाकात होती है।

फिर उसी क्लब में अपने जमाने के एक सुपरस्टार उन्हें उनकी एनिवर्सरी पर गाने के लिए बुलाता है।

तब आगे जो होता है वहीं फिल्म को आगे suspence King बना देती है।

यह आपको amazon prime zee 5 पर मिल जाएगी।

Suspence movie No. 3 – Badla

 

Badla
Badla

 

अमिताभ बच्चन ( Abhitabh Bachchan ) और तापसी पन्नू स्टारर यह मूवी हर समय सस्पेंस से भर देती है।

तापसी पन्नू एक बहुत बड़ी बिजनेस वूमेन होती है और एक बार वेकेशन में उनसे एक एक्सीडेंट हो जाता है और वो लड़का मर जाता है।

फिर उस केस से बचने के लिए अमिताभ बच्चन वकील बनकर पूरी मिस्ट्री को सॉल्व करते है।

अब यह फिल्म इसी अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के बीच की बात चीत पर आधारित है।

यह भी एक पुरानी फिल्म और एक किताब से एडॉप्ट की हुए है पर पूरी कहानी एक cinematic experience देती है।

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हमें लगता है कि कहानी का सच यह है और अब कुछ बात बाकी नहीं रही तभी एक नया ट्विस्ट आ जाता है।

इसमें अमिताभ बच्चन ने हाल ही की अपनी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दी है वहीं तापसी पन्नू ने बेहतरीन अदाकारी की है हालांकि कहीं कहीं तापसी के expression overacting जैसे लगते है पर इससे कहानी में कहीं फर्क नहीं पड़ता।

आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए।

इस आर्टिकल में elvish Yadav की पूरी कहानी जानेंगे। – click hear

Suspense Movie No. 4 – 2:12

2:12
2:12

हिंदी फिल्म के सबसे अच्छे डायरेक्टर्स में से एक अनुराग कश्यप ने काफी समय बाद एक Psychological suspence movie बनाई है जो कि एक किताब और कोरियन फिल्म का एडेप्शन है।

इसमें तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है।यह कहानी टाइम ट्रैवल को लेकर बनी है।

एक छोटे से single mother द्वारा पालन किया जा रहा एक लड़का जब कोई वीडियो रिकॉर्ड करता है तो उस समय 2:12 बजे होते है।

उसकी वहां मृत्यु हो जाती है पर कुछ समय बाद तापसी अपने पति के साथ वहां शिफ्ट हो जाता है।

फिर वही ट्रेजेडी होती है।

फिर आप खुद कन्फ्यूज हो जाओगे कि यह क्या हुआ और कैसे हो रहा है ?

धीरे धीरे सब कुछ सामने आने लगते है और बाद में यह मिस्ट्री सॉल्व होने लगते है।

Suspence Movie No. 5 – Merry Christmas

Merry Christmas
Merry Christmas

2024 के शुरुआत में आई andhadhun के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने विजय सेतुपति को मैन एक्टर लेकर एक और Suspense Movie बनाई है जिसमें लीड हीरोइन कैटरीना कैफ है।

इसमें विजय सेतुपति जेल से छूटकर आता है और क्लब में कैटरीना कैफ से मिलता है।

कैटरीना कैफ से मिलता है उसके बाद जब घर जाते है तो सब ठीक होता है और बाद में वापस आने पर उसके पति की मौत हो जाती है।

अब पूरी मिस्ट्री क्या है और इसे कैसे हल की जाती है यह देखने लायक है।

अब आपने अंधाधुन देखी है तो यह उसी के डायरेक्टर द्वारा बनाई गई है तो आपको सेभाविक रूप से उससे उतनी उम्मीदें होगी पर बेहतर होगा कि आप इससे अलग होकर देखें और फिर देखें…आपको यह और भी अच्छी लगेगी।

इसमें विजय सेतुपति की एक्टिंग के साथ साथ उस समय के विंटेज फील आती है जो कि फिल्म को और ज्यादा intersting बनाती है।

see wikipidia 

Best Suspense Bollywood movies

14 thoughts on “Best Suspense Bollywood movies : ये है Bollywood की Top 5 Suspense movies”

Leave a Reply