apple

Apple Macbook Air : नई जेनरेशन भारत में लॉन्च , लेटेस्ट M3 चिप के साथ

Apple Macbook Air की न्यू जेनरेशन M3 चिप के साथ भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस लॉन्च के बाद कंपनी ने अपने M2 चिप वाले मॉडल में भारी price drop किया है,और साथ ही M1 चिप वाले मॉडल को बंद कर दिया है।

Apple macbook Air

Apple Macbook Air भारत में लॉन्च हो चुका है। एप्पल का ये नया मैकबुक लैपटॉप दो स्क्रीन साइज में आता है 13 इंच और 15 इंच । इसके अंदर लेटेस्ट M3 चिप का इस्तमाल करा है,जिसके बाद से एप्पल ने अपने पुराने M1 चिप वाले मॉडल को बंद कर दिया हे, जो कंपनी ने 3.5 साल पहले मार्केट में लॉन्च करा था । और इसी के साथ इन्होने M2 चिप वाले मॉडल में भी भारी प्राइस ड्रॉप करा है।

जानिए क्या है Mackbook Air 3M की प्राइस

Mackbook Air M3 के 13इंच वाले मॉडल में 

8gb RAM + 256gb वैरियंट की कीमत 1,14,900 रुपए है।

और 8Gb Ram + 512gb  की कीमत 1,34,900 रुपए है।

और 16gb RAM+ 512gb की कीमत 1,54,900 रुपए रखी हे।

और 15 इंच वाले शुरुवाती मॉडल की प्राइस 1,34,900 रुपए है।

वही अन्य दोनो वेरिएंट की कीमत 1,54,900 और 1,74,900 रूपये है।

 

Mackbook Air M3 की प्री बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है । जिसकी सेल 6 मार्च 2024 से शुरू हो जायेगी ।

स्टूडेंट के लिए रहेगा ये खास ऑफर

एप्पल ने स्टूडेंट्स के लिए 10,000 रूपये का खास डिस्काउंट ऑफर रखा है।

इसके साथ ही hdfc card पर भी मिलेगा 8,000 रूपये का खास ऑफर

Image source – apple

 

खास फीचर जो देखने को मिलेंगे

एप्पल के इस न्यू जेनरेशन मैकबुक में 35W का अडाप्टर मिलेगा जिसको 70W तक अपग्रेड किया जा सकता है।

न्यू जेनरेशन के इस Mackbook Air में  24Gb ताक RAM और  2TB तक का SSD स्टोरेज तक अपग्रेड करने का फीचर मिलता हे। ये न्यू चिप m3 पिछले m1 से 60 गुना जायदा तेज है। साथ ही ये usb type C चार्जिंग प्वाइंट के साथ आता है ।

 

Mackbook Air M2 की कीमत में गिरावटएप्पल ने मैकबुक एयर M2 की कीमत में 10,000 रूपये की गिरावट की है , और साथ ही इसकी खरीदारी पर 8,000 रूपये का अलग से डिस्काउंट भी मिलेगा ।

Image source – apple

13 thoughts on “Apple Macbook Air : नई जेनरेशन भारत में लॉन्च , लेटेस्ट M3 चिप के साथ”

Leave a Reply