5 best learning apps for kids

5 Best learning apps for kids खेलते खेलते कर जायँगे बच्चे पढ़ाई !

5 Best learning apps for kids : आजकल बच्चो में शुरू से ही मोबाइल फ़ोन में रूचि रहती हे , अब आप बच्चो की इसी रूचि का सही तरिके से काम लेकर उन्होंने मोबाइल फ़ोन के जरिये खेल खेल में पढ़ा सकते है | और जो माता पिता अपने बच्चो के मोबाइल के इस्तेमाल से परेशान हे , वो भी इन अपने छोटे बचो को 5 Best learning apps for kids के इस्तेमाल से उन्हें नयी चीज़े सीखा सकते हे |

5 Best learning apps for kids

आज इस ब्लॉग पोस्ट में जिन 5 ऐप्प्स के बारे में बात करने वाले हे , इनके इस्तेमाल से आप अपने बच्चो को वीडियो ऑडियो और कार्टून के चित्रों से उन्हें alphabet, मैथ्स, हिंदी, ड्रॉइंग आदि चीज़े सीखा सकते हे | 5 Best learning apps for kids इन ऐप्प्स के इस्तमाल से बच्चे अक्षरों की पहचान भी कर सकते हे और उनका सही से उच्चारण भी कर पाएंगे | तो आइये जानते हे 5 Best learning apps for kids के बारे में पूरी विस्तार में जानकारी |

1. YOUTUBE KIDS

 

youtubekids ये एक यूट्यूब की अप्लीकेशन हे जो की पूरी तरिके से बच्चो को ध्यान में रख कर ही बनाया गया हे , इसके अंदर बच्चो को स्टोरीज , प्रेयर, रायमिंग, गेम्स, कहानिया, स्टडी मटेरियल मिलेंगे | जिनको बच्चे आसानी से समझ और सिख सकते हे , और इस अप्प को बच्चे आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हे | ये एप्प प्लेस्टोर पर उपलब्ध हे और साथ ही इसके 500 मिलियन से जायदा यूजर इस एप्प का इस्तेमाल कर रहे हे |

2. Maths kid

maths kid

math kid एक बहुत ही शानदार एप्पलीकेशन हे , इस एप्प की मदद से आप अपने बच्चो को गिनती , गुणा भाग , सीखा सकते हे | ये एक ऐसा ऐप्प हे जिस से बच्चे गणित विषय को सिख पाते हे , बचे इस से संख्या की पहचान कर लेते हे , और इसी खेल खेल के अंदर वो मैथ्स भी सिख जाते हे , | ये ऍप स्पेशली ऐसे बच्चे जो अभी स्कूल नहीं जाते हे छोटे हे उनके लिए भी बहुत कारगार हे , इसमें puzzle , quize जैसे फीचर हे , इस ऐप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डावनलोड क्र सकते हे , इसके 50 मिलियन से जायदा डावनलोड हे |

mathkid app

3. Coloring game for kids

colourinng game

ये एप्प छोटे बच्चो को बहुत जायदा पसंद हे , और साथ ही बच्चो के अंदर क्रिएटिविटी लाने में ये बहुत फायदेमंद हे , इस अप्प के अंदर 80 से भी जायदा animation colouring पेज हे जिनके अंदर बच्चे कलर भर सकते हे | ये अप्प को आप ऑफलाइन इस्तमाल कर सकते हे साथ ही ये ads फ्री हे |

get coloring game for kids

4. ABC Kids

abc kids

ABC kids बच्चों के लिए एक kid friendly एप हे। इस एप की मदद से बच्चे alphabet सिख सकते है, ये एप alphabet मैच करने जैसे गेम्स के साथ आता है जिनसे बचे आसानी से अल्फाबेट को जल्दी से सिख जाते हे। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो । अब तक इसके 50 मिलियन यूजर हो चुके हे।

Get abc kids 

Infinix note 40 Pro 5g 

5. Khan Academy kids

Khan Academy kids एक 2 से 10 साल तक के बच्चो के लिए एजुकेशन ऐप है। इस एप के अंदर 5000 से ज्यादा एजुकेशन गेम्स हे जिस से बच्चे आसानी से सीखें, इसमें इंग्लिश, मैथ्स ,रीडिंग सिख सकते हे। ये पूरी तरीके से फ्री एप हे।

Get Khan Academy kids

ध्यान रखने जैसी कुछ बाते

दोस्तो ये थी 5 ऐप्स जो आपके बच्चो को क्रिएटिव बनाने में मदद करेगी । साथ ही पैरेंट्स होने के नाते आपको भी कुछ चीजों के बारे मे ध्यान रखना चाहिए।

1. हमेशा ध्यान में ये बात रखे की आपके बच्चे मोबाइल से पढ़ाई कर रहे ह सिख रहे हे पर वो जो उनके हाथ में हे वो एक मोबाइल फोन हे जिसके बहुत से नेगेटिव इफैक्ट छोटे बच्चो की हेल्थ पे नज़र आते हे। तो इस बात का ध्यान रखे

2. बच्चो को सीखने के लिए सिर्फ मोबाइल ही नही आप भी आगे आइए उनको ऑफलाइन शिक्षा दीजिए चीजों के बारे मे सिखाए सिर्फ मोबाइल फोन के भरोसे ना रहे।

3. बच्चो को हमेशा पढ़ाई पढ़ाई का नाम लिए मत रहिए उनको मोबाइल फोन में और भी चीज़े कहानियां वगैरा भी सुन ने दीजिए।

इसी के साथ इस पोस्ट की होती है ending आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी comment कर के जरूर बताना । Thanku

5 Best learning apps for kids

8 thoughts on “5 Best learning apps for kids खेलते खेलते कर जायँगे बच्चे पढ़ाई !”

Leave a Reply